Site icon BiharLinks.Com

GST Online Registration Process : Direct Link and Application Tips

Name of service:- GST Online Registration Kaise Kare 2023
Short Information:-आज हम बात करेंगे GST Registration Process Step by Step के बारे में|भारत सरकार ने अब GST Registration Process Online कर दी है| इस पोस्ट को पढ़ कर आपको Ward/Circle/Sector no For GST Registration से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी इसलिए इस पोस्ट पर अंत तक जुड़े रहे | इससे आपको GST Registration Online India में कैसे करना है आदि जानकारी भी प्राप्त होगी |

GST Registration Process Step by Step ;- नमस्कार दोस्तों , आज हम आपसे बात करेंगे GST Registration Online India के बारे में | GST Full Form Goods And Services Tax ( गुड्स एंड सर्विस टैक्स)। GST टैक्स तब लगता है जब हम किसी उत्पाद को खरीदते हैं। अगर सीधे तौर पर समझे तो जीएसटी हमारे ऊपर लगने वाला Indirect Tax है। GST को साल 2017 में लागू किया गया।

GST क्या है ?

जीएसटी रजिस्ट्रेशन कैसे करे :- GST (Goods And Services Tax ) जिसे अपनी भाषा में वस्तु एवं सेवा कर कहा जाता है। GST को माल और सर्विस पर लगाया जाता है। इसके माध्यम से आप सारे टेक्स को अलग अलग भुगतान करने की बजे सिर्फ एक बार में GST के माध्यम से जमा कर सकते है | देश भर में लगभग सभी वस्तुओं और सेवाओें की बिक्री और विक्रय पर लगने वाले GST की सबसे अच्छी बात यह है कि GST किसी भी एक समान पर इसका Rate पूरे देश में एक जैसा होगा। अर्थात देश के किसी भी कोने में मौजूद GST भुगतान करने वाले Consumer को उस वस्तु पर एक बराबर Tax चुकाना पड़ेगा।

GST Online भुगतान के लिए आपको Registration करने की आवश्यकता होती है | GST Registration के लिए आपको भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है | तथा अगर आप GST Registration Process विस्तार से समझना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़े | GST Registration करवाने से आप पेनेल्टी नही लगती है |

GST का रजिस्ट्रेशन करना क्यों जरुरी है?

GST पुरे देश में लागु किया गया है जिससे की देश कर हर क्रय-विक्रय करने वाले और व्यापार करने वाले लोगो को GST भुगतान करना आवश्यक है |इसके लागू होने के कारण आपको विभिन्न प्रकार के अप्रत्यक्ष करों का भुगतान नहीं करना पड़ेगा। GST Registration करवाने के बाद ही आप GST Online Pay कर सकते है |जिनका लोगो का समुचित कारोबार एक वित्त वर्ष में 20 लाख या इससे अधिक है उन व्यापारियों और करदाताओं के लिए जीएसटी के भुगतान के लिए जीएसटी ऑनलाइन पंजीकरण करना अनिवार्य है।

जानिए कैसे मिलेगा आपको GST Number

जी हाँ दोस्तों अगर आपका भी अपना व्यवसाय है और यदि आप भी अपनी दुकान,कारखाना आदि के लिए GST Number चाहते है तो आपको हम इस पोस्ट में सारी जानकारी दी गई है |जिससे आप भी अपनी दुकान के लिए जीएसटी रजिस्ट्रेशन फीस देकर जीएसटी नंबर बनवा पायेंगे | टैक्स आइडेंटिफिकेशन नंबर, जीएसटीआईएन (गुड्स एंड सर्विसेज आइडेंटिफिकेशन नंबर) के नाम से भी जाना जाता है। GST Number मूल रूप से एक 15 अंको की संख्या जिसने उस टैक्स आइडेटनिफिकेशन नंबर का स्थान लिया है जो कंपनियों के राज्यों में वैल्यू एडेड टैक्स नियम के तहत रजिस्टर दौरान उन्हें मिला था।
GST Number को पाने के लिए हर व्यवसाय को सिर्फ दो चरण के प्रोसेस को पूरा करना होगा| आपको केंद्र सरकार को अपने तरफ से GST ऑनलइन रजिस्ट्रेशन करना होगा |इसकी प्रक्रिया को काफी साधारण रखा है। जीएसटी रजिस्ट्रेशन बहुत ही महत्वूर्ण है क्योंकि बाद में ये जीएसटी से जुड़ी सभी फायदों को उपलब्ध कराने में मदद करेगी

GST के प्रकार

आपको बता दें कि जब भारत में जीएसटी (GST) लागू नहीं था तो हर राज्य सरकार प्रत्येक वस्तु पर जो चाहे वो टैक्स लगा सकती थी, और इसी कारण सभी राज्यों में जितनी भी वस्तुए थी सभी की कीमत अलग-अलग हो गई थी । जीएसटी का पुरे देश में लागु करने की प्रक्रिया बेहद ही कठिन थी| जीएसटी के बिना व्यवसाय कर पाना काफी मुश्किल था क्युकी अगर किसी चीज को दुसरे राज्य से लाना या बेचना होता है तो उन्हें काफी समस्या होती थी लेकिन अब जीएसटी (GST) के लागु होने के बाद टैक्स सिस्टम (Tax System) और अलग अलग टैक्स देने के पुरे तरीके से को ही बदल दिया है।

अगर किसी उत्पाद या वस्तु पर जीएसटी (GST) लगता है तो उसको वह दो भागों में बांटा जाता है:-

GST Registration के नियम क्या-क्या है ?

GST Registration के लाभ

GST Number Registration के लिए जरुरी Documents

Exit mobile version