Name of service:- | Health ID Card Online Apply |
Post Date:- | 26/12/2022 |
Launch By:- | Central Government |
Beneficiary:- | Indians |
Apply Mode:- | Online |
Short Information:- | आज हम बात करेंगे Health ID Online Apply 2023 के बारे में|One Nation One Health Card योजना से सभी देशवासियों को स्वास्थ्य सुविधा में बहुत लाभ मिलेगा| NDHM ID के माध्यम से आधार कार्ड की तरह ही एक यूनिक हेल्थ कार्ड जारी किया जायेगा । इस पोस्ट को पढ़कर आपको NDHM ID से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी इसलिए इस पोस्ट पर अंत तक जुड़े रहे | |
जिस प्रकार आधार कार्ड आईडी हमारी पहचान को प्रदर्शित करता है उसी प्रकार Health ID हमारी स्वास्थ्य स्थिति के बारे में जानकारी प्रदान करता है| इस हेल्थ आईडी कार्ड के अंतर्गत व्यक्ति का संपूर्ण डाटा स्टोर किया जाएगा, अतः इसके कारण डॉक्टर्स पेशेंट की पूरी मेडिकल हिस्ट्री देख पाएंगे। इस योजना की शुरुआत 15 अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई |
वर्तमान समय में डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार द्वारा हेल्थ कार्ड सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया गया है, जिसका सम्पूर्ण डाटा सरकार के पास रहता है। Health ID Online Apply 2023 जो भी व्यक्ति करेंगे उनका पूरा डाटा और सारी रिपोर्ट्स की गोपनीयता रखी जाएगी।
Health ID Card के लाभ
- यह यूनिक हेल्थ कार्ड की मदद से आपको अपने हेल्थ से जूरी आगे की सारी रिपोर्ट अपने आप अपलोड हो जाएगी|
- इस कार्ड के अंतर्गत लोगो की स्वास्थ्य संबधी जानकारी जैसे ब्लड ग्रुप , रिपोर्ट्स , डॉक्टर प्रिस्क्रिप्शन और दवाइयों से जुडी जानकारी आदि होगी।
- जब आपकी डिस्पेंसरी या अस्पताल आदि में जांच की जाएगी, तो उस जांच की सारी जानकारी आपके आईडी कार्ड में दर्ज कर दी जाएगी|
- इस कार्ड के माध्यम से डॉक्टर को आपके बारे में जानकारी प्राप्त करने में एवं आपके रोक को समझने में काफी आसानी हो जाएगी|
- हेल्थ आईडी को बनवाने के बाद आपको अपने सारी रिपोर्ट से डॉक्टर के पास ले जाने की कोई जरूरत नहीं होती है|
- इसकी मदद से आप किसी भी दुसरे शहर के डॉक्टर को अपना रिपोर्ट आसानी से दिखा सकते है |
- इस यूनिक Health ID कार्ड में कुल 14 डिजिट के यूनिक नंबर शामिल होते हैं |
- Aadhaar Card
- Resident Certificate
- Passport Size Photo
- Mobile Number
- Signature
- Ration Card
Health ID Online Apply 2023 Process
- पीएम हेल्थ कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका लिंक हमने आपको ऊपर इंपॉर्टेंट लिंक सेक्शन में दे रखा है।
- जैसे ही आप ऑफिशल पोर्टल पर जाएंगे आपके सामने होम पेज ओपन होगा जिसमें कई प्रकार की टैब दिखाई देंगी |
- यहां पर आपको Create Helth ID ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना है|
- अब आपके सामने एक और नया पेज खुलकर आएगा जिस पर आप क्रिएट यार हेल्थ आईडी नाउ के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब अगर आप आधार कार्ड के माध्यम से हेल्थ आईडी जनरेट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको जनरेट वाया आधार कार्ड के आप्शन पर क्लिक करना है |
- यदि आप मोबाइल नंबर के जरिए हेल्थ आईडी जनरेट करना चाहते हैं तो आपको जनरेट वाया मोबाइल के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- जैसे ही आप आधार कार्ड के ऑप्शन को सिलेक्ट करेंगे आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा, जिसमें आपके सामने एक नया ऑप्शन ओपन होगा |
- अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और सेंड ओटीपी के ऑप्शन पर क्लिक करना है |
- आपके मोबाइल पर एक ओटीपी नंबर भेजा जाएगा जिससे आपको इस पेज पर भरना है|
- जैसे ही आप ओटीपी फील करेंगे आपके सामने Health ID Online Apply Form ओपन हो जाएगा|
- यहां पर आपसे जो भी जानकारी मांगी जाती हैं वहां सारी जानकारी आपको इस फॉर्म में भरना है |
- अंत में आपके द्वारा दी गई जानकारी को एक बार चेक कर लेना है और सबमिट कर विकल्प पर क्लिक कर देना है |
- जैसे ही आप सुमित के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपका हेल्थ आईडी जनरेट हो जाएगा|
Important Link
Health ID Card Online Apply | Click Here |
Login to your Health ID | Click Here |
Mobile Application NDHM Health Records | Click Here |
Digital Health ID Card Ecosystem | Click Here |
National Health Authority | Click Here |
NDHM Official Portal | Click Here |
Bihar Official Website | Click Here |
I’m Shweta Bharti, and I’m not just a blogger; I’m a storyteller with an unending love for Bihar. Bihar is not just my home; it’s my muse. I was born and raised in the heart of this culturally rich state, and that’s where my journey as a writer began.My passion is to share the beauty and depth of Bihar through my words. Bihar isn’t just a place; it’s a treasure trove of history, traditions, and untapped potential. Through my blog, BiharLinks.com, I aim to change perceptions and uncover the hidden gems of Bihar.