A Step-by-Step Guide to Applying for Bihar Board Inter 1st Division Scholarship 2023
Bihar Board 12th 1st Division Scholarship 2023: क्या आपने भी साल 2023 मे हुए इंटर बोर्ड परीक्षा, 2023 मे फर्स्ट डिवीजन प्राप्त किया है तो आपके लिए अच्छी खबर है कि, बिहार सरकार ने, आपको पूरे ₹ 25,000 रुपयो की स्कॉलरशिप देने के लिए आवेदन प्रक्रिया को शुरु कर दिया गया है और इसीलिए हम, आपको इस आर्टिकल मे विस्तार से Bihar Board 12th 1st Division Scholarship 2023 के बारे मे बतायेगे।
आपको बता दें कि, Bihar Board 12th 1st Division Scholarship 2023 मे आवेदन करने के लिए आपको कुछ दस्तावेजो को पहले से तैयार रखना होगा जिसकी पूरी अनुमानित लिस्ट हम आपको प्रदान करेगे ताकि आपको योजना मे आवेदन करने में कोई समस्या ना हो।
बोर्ड का नाम | बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना |
योजना का नाम | मुख्मयंत्री कन्या उत्थान योजना +2 |
आर्टिकल का नाम | Bihar Board 12th 1st Division Scholarship 2023 |
आर्टिकल का प्रकार | Scholarship |
Who Can Apply? | INTER 2023 Scholarship Only [Passed In Year 2023] Girls Students Only |
Bihar Board 12th 1st Division Scholarship 2023 Date – | Start Now |
Bihar Board 12th 1st Division Scholarship 2023 Last Date – | Update Soon |
Mode of Application | Online |
Scholarship Amount | ₹ 25,000 |
Official Website | Click Here |
Required Eligibilities
आप सभी छात्राओं को इस स्कॉलरशिप मे आवेदन हेतु कुछ योग्यताओं की पूर्ति करनी होगी जो कि, इस प्रकार से हैं –
- Bihar Board 12th 1st Division Scholarship 2023 मे आवेदन करने के लिए छात्रा अनिवार्य तौर पर बिहार की मूल निवासी हो,
- आवेदक छात्रा ने साल 2023 मे इंटर पास किया हो,
- छात्रा ने, बिहार इंटर बोर्ड परीक्षा, 2023 मे फर्स्ट डिवीजन प्राप्त किया हो आदि।
उपरोक्त सभी योग्यताओं को पूरा करने के बाद आप सभी छात्रायें इस स्कॉलरशिप मे आवेदन करके इसका लाभ प्राप्त कर पायेगी।
Required Documents
इस स्कॉलरशिप योजना मे आवेदन करने के लिए आप सभी छात्राओं को कुछ दस्तावेजो की पूर्ति करनी होगी जो कि, इस प्रकार से हैं –
- आवेदक छात्रा का आधार कार्ड,
- इंटर पास अंक पत्र,
- इंटर का एडमिट कार्ड,
- बैंक खाता पासबुक,
- आय प्रमाण पत्र,
- जाति प्रमाण पत्र,
- निवास प्रमाण पत्र,
- दिव्यांग प्रमाण पत्र ( यदि लागू हो तो ),
- छात्रा का नाम, पिता का नाम, कुल प्राप्त अंक, 10वीं के अनुसार जन्म तिथि, आधार विवरण, बैंक खाता विवरण, मोबाइल नंबर और ईमेल
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ आदि।
I’m Shweta Bharti, and I’m not just a blogger; I’m a storyteller with an unending love for Bihar. Bihar is not just my home; it’s my muse. I was born and raised in the heart of this culturally rich state, and that’s where my journey as a writer began.My passion is to share the beauty and depth of Bihar through my words. Bihar isn’t just a place; it’s a treasure trove of history, traditions, and untapped potential. Through my blog, BiharLinks.com, I aim to change perceptions and uncover the hidden gems of Bihar.