EducationSarkari Yojana

A Step-by-Step Guide to Applying for Bihar Board Inter 1st Division Scholarship 2023

Bihar Board 12th 1st Division Scholarship 2023: क्या आपने भी  साल 2023 मे हुए  इंटर बोर्ड परीक्षा, 2023  मे  फर्स्ट डिवीजन  प्राप्त किया है तो आपके लिए अच्छी खबर  है कि,  बिहार सरकार  ने, आपको पूरे ₹ 25,000 रुपयो  की  स्कॉलरशिप  देने के लिए  आवेदन प्रक्रिया को शुरु कर दिया गया है और इसीलिए हम, आपको इस आर्टिकल मे विस्तार से Bihar Board 12th 1st Division Scholarship 2023 के बारे मे बतायेगे।

आपको बता दें कि, Bihar Board 12th 1st Division Scholarship 2023  मे  आवेदन  करने के लिए  आपको कुछ दस्तावेजो को पहले से तैयार रखना होगा जिसकी पूरी  अनुमानित लिस्ट  हम आपको प्रदान करेगे ताकि आपको  योजना  मे  आवेदन  करने में कोई  समस्या  ना हो।

बोर्ड का नामबिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना
योजना का नाममुख्मयंत्री कन्या उत्थान योजना +2
आर्टिकल का नामBihar Board 12th 1st Division Scholarship 2023
आर्टिकल का प्रकारScholarship
Who Can Apply?INTER 2023 Scholarship Only [Passed In Year 2023] Girls Students Only
Bihar Board 12th 1st Division Scholarship 2023 Date –Start Now
Bihar Board 12th 1st Division Scholarship 2023 Last Date –Update Soon
Mode of ApplicationOnline
Scholarship Amount₹ 25,000
Official WebsiteClick Here

Required Eligibilities

आप सभी छात्राओं को इस  स्कॉलरशिप  मे  आवेदन हेतु कुछ  योग्यताओं  की पूर्ति करनी होगी जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • Bihar Board 12th 1st Division Scholarship 2023  मे आवेदन करने के लिए  छात्रा  अनिवार्य तौर पर  बिहार  की मूल निवासी हो,
  • आवेदक  छात्रा  ने  साल 2023  मे इंटर पास   किया हो,
  • छात्रा  ने, बिहार इंटर बोर्ड परीक्षा, 2023 मे फर्स्ट डिवीजन  प्राप्त किया हो आदि।

उपरोक्त सभी योग्यताओं को पूरा करने के बाद आप सभी छात्रायें इस  स्कॉलरशिप  मे  आवेदन करके इसका लाभ प्राप्त कर पायेगी।

Required Documents

इस स्कॉलरशिप योजना  मे  आवेदन  करने के लिए आप सभी  छात्राओं  को कुछ दस्तावेजो की पूर्ति करनी होगी जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • आवेदक छात्रा का  आधार कार्ड,
  • इंटर पास अंक पत्र,
  • इंटर का एडमिट कार्ड,
  • बैंक खाता पासबुक,
  • आय प्रमाण पत्र,
  • जाति प्रमाण पत्र,
  • निवास प्रमाण पत्र,
  • दिव्यांग प्रमाण पत्र ( यदि लागू हो तो ),
  • छात्रा का नाम, पिता का नाम, कुल प्राप्त अंक, 10वीं के अनुसार जन्म तिथि, आधार विवरण, बैंक खाता विवरण, मोबाइल नंबर और ईमेल
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ आदि।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button