Online Services

How to Apply for Jati, Aay, Nivas Praman Patra Online in Bihar

Bihar के नागरिकों को सरकार द्वारा दी जाने वाली विभिन्न प्रकार की सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए एक जाति, आय और निवास प्रमाण पत्र प्राप्त करने की आवश्यकता है। विशेष रूप से OBC और Sc-St प्रमाण पत्र के लिए सबसे जरूरी दस्तावेज है आमतौर पर, जाति, आय और निवास प्रमाण पत्र राज्य और केंद्र सरकार की योजना और छात्रवृत्ति से पैसा प्राप्त करने के समय की आवश्यकता होती है। RTPS Service Plus Online रिपॉजिटरी में सभी संलग्नक / दस्तावेजों का प्रबंधन और रखरखाव करते हैं और उन्हें सभी सेवाओं में उपयोग करते हैं |

जाती प्रमाणपत्र : भारत सरकार के द्वारा जाती प्रमाणपत्र देश के जो अनुसूचित जाती, अन्य पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जन जाति है उन लोगो के लिए जारी किया गया है। जाती प्रमाणपत्र के बिना लोगो को अनारक्षित/सामान्य श्रेणी माना जाता है।

आय प्रमाण पत्र : राज्य सरकार आय प्रमाणपत्र को जारी करता है। जो कि स्रोतों से किसी व्यक्ति की साल की आय को प्रमाणित करता है। आय प्रमापत्र बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है। क्युकी यह EWS Certificate के लिए आवश्यक है।

निवास प्रमाण पत्र : यह प्रमाणपत्र राज्य के लोगो के वहां के स्थायी निवासी होने का प्रमाणपत्र है। अगर आप सरकारी नौकरी के लिए जाते है तब आपसे यह प्रमाणपत्र मांगा जाता है।

आवेदन के लिए लगने वाले Documents

जाति प्रमाण पत्र के लिएआय प्रमाण पत्र के लिएनिवास प्रमाण पत्र के लिए
पहचान का प्रमाण:-
आधार कार्ड
वोटर आईडी कार्ड
पेन कार्ड
पासपोर्ट
(इनमें से कोई एक)
आयु प्रमाण
आधार कार्ड
जन्म प्रमाण पत्र
मार्कशीट

(इनमें से कोई एक)
पहचान का प्रमाण:-
आधार कार्ड
पैन कार्ड

(इनमें से कोई एक)
पते का सबूत:-
आधार कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस
आवासीय प्रमाण पत्र
किराया पर्ची
किराया समझौता
(इनमें से कोई एक)
पते का सबूत:-
आधार कार्ड
आवेदक का राशन कार्ड,
आवासीय प्रमाण

(इनमें से कोई एक)
पते का सबूत:-
आधार कार्ड
मतदाता पहचान पत्र
राशन पत्रिका

(इनमें से कोई एक)
जनरैल प्रूफ:-
फोटो
ईमेल id
मोबाइल नंबर
(इनमें से कोई एक)

आय विवरण:-
मासिक वेतन
वेतन पर्ची
फोटो

(इनमें से कोई एक)
जनरैल प्रूफ:-
फोटो
ईमेल id
मोबाइल नंबर

(इनमें से कोई एक)

आय जाति निवास प्रमाण पत्र बेहद ही काम का डॉक्यूमेंट हैं , अगर आप बिहार राज्य के निवासी हैं तो इन तीनों प्रमाण पत्र को बनाना आपके लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी हो जाता है | क्योंकि आय प्रमाण पत्र के माध्यम से आप अपनी निश्चित आय की पुष्टि कर सकते हैं,

जाति प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के पश्चात कहीं भी आप की जाति को साबित करने के लिए जाति प्रमाण पत्र का उपयोग किया जाता है | जिस प्रकार आप बिहार राज्य के निवासी हैं एवं आप किसी न किसी जिले शहर या गांव में निवास करते हैं, और अगर आप उस जगह से किसी सुविधा या योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको अपने पते की पुष्टि करने के लिए निवास प्रमाण पत्र बनवाने की आवश्यकता होती है निवास प्रमाण पत्र को आवासीय प्रमाण पत्र भी कहते हैं | यह पुष्टि करता है कि आप निम्न जगह के स्थाई रूप से निवासी हैं |

पहले के समय में अगर आप जाति आय निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करना चाहते हैं थे तो आपको लोकसभा के दफ्तर में जाना होता था जहां से सबसे पहले एक बार मैं आपको आवेदन पत्र लाना होता था, तथा दूसरी बार में जाकर उस आवेदन फॉर्म को जमा करना था| और जमा करने के बाद भी कई दिनों तक आपको यह जानने के लिए उस दफ्तर के चक्कर काटने पड़ते थे कि आप का प्रमाण पत्र पूर्ण रूप से बना है या नहीं | लेकिन अब इस समस्या से छुटकारा मिल चुका है क्योंकि बिहार सरकार ने आरटीपीसी पोर्टल की शुरूआत की है जिसकी मदद से आप जाति निवास आय प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे|

RTPS Bihar Online Apply Important Link

New ID RegistrationClick Here
Service Plus LoginClick Here
Jati Praman Patr Online ApplyBlock Level | Sub Division Level | District Level
Awasiya (Niwas) Online ApplyBlock Level | Sub Division Level | District Level
Aay  Online ApplyBlock Level | Sub Division Level | District Level
Character Certificate Online ApplyClick Here
Track Application StatusClick Here
Caste Certificate Online StatusClick Here
Download CertificateClick Here
Official WebsiteClick Here
Bihar Official WebsiteClick Here

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button