Bihar Labour Card Online Apply : Complete Guide and Application Tips
Name of service:- | Bihar Labour Card Yojana |
Post Date:- | 06-04-2023 |
Category:- | Bihar Govt Scheme |
किसके द्वारा:- | बिहार सरकार |
Department:- | Bihar Labor Resource Department |
Labour Card Validity:- | 5 Years |
Beneficiary:- | Labour of Bihar |
Apply Mode:- | Online / Offline |
Authority:- | Bihar Building & Other Construction Workers Welfare Board BOCW |
Short Information:- | बिहार में श्रमिको की स्थिति सुधारने के लिए सरकार द्वारा Bihar Labour Card Online Apply योजना चलाई जा रही हैं। इस पोस्ट को पढ़कर आपको बिहार लेबर कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें? से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी इसलिए इस पोस्ट पर अंत तक जुड़े रहे |
Bihar Labour Card को हम तीन नाम से जानते है पहला – श्रम कार्ड, दूसरा – मजदूर कार्ड, और तीसरा – लेबर कार्ड और इन तीनो नाम का मतलब एक ही होता है। Bihar Labour Card से जुडी सारि update आपको इस पोस्ट में देखने को मिलती रहेगी
लेबर कार्ड क्या है?
Labour Department of bihar द्वारा श्रम विभाग ठेका मजदूरों की पहचान के लिए Bihar Labour Card Online Apply कर लेबर कार्ड बना रहा है! श्रम विभाग की ओर से निशुल्क लेबर कार्ड बनाया जा रहा है! सक्षम पदाधिकारी द्वारा निबंधित असंगठित कामगार को बंधुआ मजदूर घोषित होने पर एक मुश्त 50,000 रुपए अनुग्रह राशि दी जाएगी। इसके माध्यम से बिहार सरकार मजुदुरो की पहचान करके उन्हें रोजगार प्रदान करेगी|श्रम संसाधन विभाग श्रमिकों को न्यूनतम मजदूरी करने वाले पुरुषों और महिलाओं के लिए समान मजदूरी, संगठित क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए रोजगार की सुविधा प्रदान करता है!
श्रमिक पंजीकरण बिहार इसी प्रकार असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए कुछ कल्याणकारी योजनाएँ हैं ! जैसे बिहार शताब्दी असंगठित कामगार /मिस्त्री समाज सुरक्षा योजना, राज्य प्रवासी श्रमिक दुर्घटना योजना, बंधुआ मज़दूर पुनर्वास योजना, बाल सुधार योजना आदि ! विभाग औद्योगिक विवाद अधिनियम के तहत प्रबंधन और श्रमिकों के बीच सुलह की सुविधा भी देता है! विभाग के पास कौशल विकास के लिए विभिन्न आईटीआई हैं |
Bihar Labour Card Online Apply Eligibility
- श्रमिक कार्ड के लिए जो भी व्यक्ति आवेदन कर रहा है वह बिहार का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
- आवेदन करने वाले श्रमिक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 60 वर्ष होनी चाहिए।
- ऐसे सभी मजदुर श्रमिक जिन्होंने 12 महीने में कम से कम 90 दिन श्रमिक के रूप में कार्य किया हो वह यह कार्ड बनवाने के पात्र हैं।
- इसी के साथ साथ श्रमिक कार्ड परिवार में किसी और सदस्य का कार्ड नहीं बना होना चाहिए।
- एसे मजदुर जो असंगठित क्षेत्र में मजदूरी करती है वो अपना मजदुर कार्ड बनाकर योजनाओ का लाभ ले सकते है!
लेबर कार्ड कौन कौन बनवा सकता है?
- भवन निर्माण व सडक निर्माण के अकुशल कारीगर व मजदुर|
- राजमिस्त्री |
- राजमिस्त्री का हेल्पर |
- बढई |
- लोहार |
- पेंटर |
- इलेक्ट्रीशियन|
- टाईल मिस्त्री|
- सेंट्रिंग व लोहा बांधने का का काम करने वाले|
- गेट ग्रिल बेल्डिंग का कम करने वाले |
- कंक्रीट मिश्रण कराने वाले |
- सीमेंट गारा का मिश्रण करने वाले |
- रोलर चालक |
- रोड पुल आदि बनाने वाले कारीगर व हेल्पर |
- मंरेगा कार्य में बागवानी व वानिकी को छोड़कर काम करने वाले
- इन कामो को करने वाले मजदुर लबर कार्ड के लिए लिए आवेदन कर सकते है |
Labour Card के फायदे
- दोस्तों Bihar Labour Card Online Apply करने से आपको बिहार लेबर कार्ड बनाने के कई लाभ मिलेंगे जैसे कि यदि आप बिहार श्रम संसाधन विभाग के तहत अपना लेबर रजिस्ट्रेशन करवाते है तो इससे आपको भविष्य में जो भी सरकारी योजनाओ का लाभ मिलेगा |
- बिहार में श्रमिक पंजीकरण से सरकारी योजनायें चाहे वो भारत सरकार द्वारा संचालित हो या फिर बिहार राज्य सरकार द्वारा संचालित हो आप उनका लाभ आपको आसानी से मिल जायेगा ।
- बिहार के जितने भी प्रवासी मजदूर है जो वापस बिहार में आये है उन्हें अपना बिहार में श्रमिक पंजीकरण करना अवश्य करवाना चाहिए , ताकि सरकार को उन्हेंनियमित उनकी स्किल (कार्यशैली) के हिसाब से उन्हें रोजगार मुहैया करवाने में मदद मिल सके।
- इससे बिहार सरकार को मजदूर की स्किल की जानकारी मिल सकेगी और उसी हिसाब से उसे रोजगार भी मिल सकेगा।
- साथ ही बिहार के मजदुरो को नै नै स्किल सिखने पर और अधिक रोल्ज्गर के अव सर प्रापत होंगे |
- बिहार में मजदूरों को मिलने वाली सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा, बिना श्रमिक पंजीकरण के आप उनका लाभ नही उठा सकेंगे
लेबर कार्ड की विशेषताए
आइये जानते है की labour card के होने से सरकार द्वारा की गई किन – किन (योजना) का लाभ उठा सकते है और इस कार्ड के माध्यम से कोन – कोन सी सुविधाएं सरकार से हमे मिलती है.
1 ) Maternity Benefit / मातृत्व लाभ –
इस scheme का फ़ायदा सिर्फ महिला निर्माण मजदूर उठा सकती है, अगर किसी परिवार के 2 से अधिक बच्चे होते है तो उस को 10000 रुपए दिए जायेंगे।
इसका लाभ लेने के लिए आपके पास बच्चे का Birth सर्टिफिकेट होना चाहिए या जिस हॉस्पिटल में बचे की डिलीवरी हुई है उस हॉस्पिटल द्धारा लिखित सर्टिफिकेट होना चाहिए।
2) Financial Assistance for Students / शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता –
न्यूनतम 1 वर्ष की सदाश्यता होने पर कामगार के पुत्र या पुत्री को क्या लाभ मिलेगा :
- अगर किसी निभंधित निर्माण कामगार के पुत्र या पुत्री है तो उनको IIT/IIM/AIMS जैसी उत्कृष्ट सरकारी संस्थानों में दाखिला होने पर tution fees
- Btech या समक्ष कोर्स के लिए सरकारी इंस्टिट्यूट में दाखिला होने पर उनको 20000 रुपये मिलेंगे
- Politechnic / nursing या कोई diploma कोर्स के लिए 10000 रुपये मिलेंगे
- ITI या Equivalent के लिए 5000 रुपये मिलेंगे
3) Grant for purchase of bicycle / साइकिल क्रय हेतु –
यहाँ पर अगर आपकी न्यूनतम 1 वर्ष की सदाश्यता होती है तो आपको साइकिल खरीदने के लिए सरकार द्वारा 3500 रूपये हर साल दिया जायेगा। और यह आपके लिए बहुत लाभकारी होता है।
4) Grant for purchase of tools / औजार क्रय हेतु –
इसमें आपको औजार ख़रीद ने के लिए अधिकतम 15000 रूपये दिया जाता है इसके लिए भी आपकी योग्यता 1 वर्ष ही होनी चाहिए। यह पैसा तभी मिलेगा जब आपकी कौशल परीक्षण (skill development training) हो चूका होगी अगर आपकी कौशल परीक्षण (skill development training) नहीं हुई है तो आपको इसका लाभ नहीं मिलेगा।
5) Death Benefit / मृत्यु लाभ –
इसके अन्तर्कत अगर आपकी मृत्यु सामान दशा में हुई है तोह उसके लिए 200000 रूपए मिलेंगे और किसी दुर्घटना की वजह से हुई है तो 500000 रूपए दिए जायेंगे।
वैसे अगर किसी आपदा (disaster) प्रभंदन विभाग द्वारा अनुदान स्वीकृति की इस्थिति में 100000 रूपए मात्र का ही लाभ होगा।
इसमें आपकी योग्यता सहदाश्य की होनी चाहिए।
6) दहा संस्कार हेतु आर्थिक सहायता –
दहा संस्कार हेतु के लिए आपके परिवार को 5000 रूपए दिए जाते है।
7) Financial Assistance for Marriage / विवहा के लिए वित्तीय सहायता –
यहाँ पर आपकी जो न्यूनतम 3 वर्ष की सदाश्यता होनी चाहिए।
इसमें अगर पुरुष / महिला कामगार के 2 व्यस्क पुत्रियों के लिए 50000 रूपए दिए जायेंगे अथवा स्वंय अविवाहित महिला कामगार हेतु।
मान लीजिये अगर आपकी दूसरी शादी होती है तो इस योजना का लाभ आपको नहीं मिल पायेगा, इस योजना का लाभ सिर्फ अविवाहित कुंवारे लड़के और लड़की के लिए है।
8) Pension / पेंशन –
न्यूनतम 5 वर्ष की सदाश्यता होनी चाहिए और 60 वर्ष की आयु होने के पश्चात् आपको 1000 रूपये प्रति माह दिया जायेगा। और यह योजना आपके लिए बहुत लाभकारी है।
9) Family Pension / परिवार पेंशन –
यदि अगर पेंशनधारी की मृत्यु हो जाती है तो उसके पश्चात् आपकी पेंशन का 50 % (नामित व्यक्ति को ) दिया जायेगा।
10) Medical Assistance to the Beneficiaries / वार्षिक चिकित्सा सहायता
इसमें आपको 3000 रूपये दिए जाते थे प्रतिवर्ष पर इसको अब 5500 देने की घोषणा की गयी है।
11) For Building Repair / भवन मरम्मति हेतु –
न्यूनतम 3 वर्ष की सदाश्यता एवं 20000 रूपए की सहिता, यह योजना आपके भवन मरम्मति हेतु अत्यन्त लाभकारी है।
12) Cash Reward / नकद पुरुस्कार –
यहाँ पर जो पुरुस्कार होता है वो पंजीकृत निर्माण श्रमिक के बेटे या बेटी को दिया जाता है.
इसमें जो इनाम की राशी होती है वो Rs 25,000/- Rs 15,000/- और Rs. 10,000/- होती है।
प्रत्येक वर्ष शमीक के अधिकतम 2 सन्तानो को बिहार राज्य या किसी भी बोर्ड द्वारा संचालित 10th या 12th परीक्षा में 80 % या अधिक , 70 % से 79.9 % तथा 60% से 69.9% को ये इनाम दिया जाता है।
Bihar Labour Card Registration Age Limit
- न्यूनतम उम्र सीमा :- 18 वर्ष
- अधिकतम उम्र सीमा :- 60 वर्ष
Bihar Labour Card Online Apply Related Documents
Bihar Labour card के लिए आवेदन करने से पहले आप को कोन कोन से दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी वो जान लीजिये पहले –
- जो मजदूर आवेदन कर रहा है उसका आधार कार्ड (Aadhar Card) होना जरूरी है.
- मजदूर के राशन कार्ड (Rashan Card) की अवसक्ता होती है।
- मजदूर के बैंक पासबुक (Bank Passbook) की अवसक्ता होती है।
- मजदूर की 1 पासपोर्ट फोटो (1 Colored Pass-port Size Photos) की अवसक्ता होती है।
- कोई एक पहचान पत्र
- मजदूर अगर कही कार्य करता है तो वहा से अपना एक प्रमाण पत्र जारी करवा ले। (90 दिनों तक काम करने का प्रमाण पत्र)
Important link
Labour Card Online Apply | Click Here |
Check Application Status | Click Here |
Check Payment Status | Click Here |
Old Workers Registration | Click Here |
Labour Card Renewal | Click Here |
Download Notification | Click Here |
Bihar Labour Card List | Click Here |
I’m Shweta Bharti, and I’m not just a blogger; I’m a storyteller with an unending love for Bihar. Bihar is not just my home; it’s my muse. I was born and raised in the heart of this culturally rich state, and that’s where my journey as a writer began.My passion is to share the beauty and depth of Bihar through my words. Bihar isn’t just a place; it’s a treasure trove of history, traditions, and untapped potential. Through my blog, BiharLinks.com, I aim to change perceptions and uncover the hidden gems of Bihar.