How to Check if Your Mobile Number is Linked to Your Voter ID Card
हमारा दावा है कि, आप में ज्यादातर वोटर कार्ड धारको को यह नहीं पता होगा कि, उनके वोटर कार्ड से कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है लेकिन चिन्ता की कोई गुंजाईश हम आपके लिए नहीं रहने देंगे और इसीलिए हम आपको विस्तार से How To Check Mobile Number In Voter ID Card के बारे में बतायेगे।
आपको बता दें कि, How To Check Mobile Number In Voter ID Card के बाद यदि आपको पता चलता है कि,आपके पहचान पत्र में कोई मोबाइल नबंर लिंक नहीं है तो आपको इस स्थिति मे, कुछ समय निकालकर अपने मोबाइल नंबर को पहचान पत्र से लिंक करवा लेना चाहिए ताकि आपको आगे भविष्य में, कोई समस्या ना होें क्योंकि केंद्र में मोदी सरकार है और मोदी है तो संभव हैं।
How To Check Mobile Number In Voter ID Card? – Overview
Name of Portal | National Voters Service Portal |
Name of the Article | How To Check Mobile Number In Voter ID Card? |
Type of Article | Latest Update |
Subject of Article? | Online Process of How To Check Mobile Number In Voter ID Card? |
Mode ? | Online |
Requirements? | EPIC No Or Reference Number |
Official Website | Click Here |
How To Check Mobile Number In Voter ID Card?
हमारे वे सभी युवा या पाठक जो कि, अपने – अपने पहचान पत्र मे लिंक मोबाइल नबंर की जानकारी प्राप्त करना चाहते है इन स्टेप्स को फॉलो करके प्राप्त कर सकते है जो कि, इस प्रकार से हैं –
- How To Check Mobile Number In Voter ID Card? के लिए सबसे पहले आप सभी पहचान पत्र धारको को इसकी आधिकारीक वेबसाइट के होम – पेज पर आना होगा जो कि, इस प्रकार का हैं –
- अब इस पेज पर आपको Login/Register का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
- क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका लॉगिन पेज खुलेगा जो,
- अब यहां पर यदि आपने पहले से ही अपना रजिस्ट्रैशन कर रखा है तो आपको पोर्टल मे, लॉगिन करना होगा और यदि आपने रजिस्ट्रैशन नही कर रखा है तो आपको पहले रजिस्ट्रैशन करना होगा,
- पोर्टल मे, रजिस्ट्रैशन करने के बाद आपको पोर्टल मे लॉगिन करना होगा,
- पोर्टल मे, लॉगिन करने के बाद आपके सामने इसका डैशबोर्ड खुलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
- इस पेज पर आपको Download EPIC का विकल्प मिलेगा जिस पर आफको क्लिक करना होगा,
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
- इस पेज पर आपको अपना पहचान पत्र संख्या या फिर EPIC नंबर दर्ज करना होगा और सर्च के विकल्प पर क्लिक करना होगा,
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
- यहां पर आपको अन्य जानकारीयो के साथ ही साथ मोबाइल फोन के अन्तिम 4 अंक भी देखने को मिल रहा है और इस प्रकार आप सभी आसानी से चेक कर सकते है कि, आपको वोटर कार्ड मे, आपका कौन – सा मोबाइल नंबर लिंक है आदि।
अन्त, इस प्रकार हमारे सभी आवेदक व पहचान पत्र धारक आसानी से अपने – अपने वोटर कार्ड में, लिंक मोबाइल नंबर की जानकारी प्राप्त कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।
I’m Shweta Bharti, and I’m not just a blogger; I’m a storyteller with an unending love for Bihar. Bihar is not just my home; it’s my muse. I was born and raised in the heart of this culturally rich state, and that’s where my journey as a writer began.My passion is to share the beauty and depth of Bihar through my words. Bihar isn’t just a place; it’s a treasure trove of history, traditions, and untapped potential. Through my blog, BiharLinks.com, I aim to change perceptions and uncover the hidden gems of Bihar.