How to Make UPI Payment without Internet: Step-by-Step Guide
Online Payment Without Internet: निश्चित तौर पर आप भी हर छोटा – मोटा लेन – देन UPI Payment की मदद से करते होंगे क्योंकि ये Easy, Fast & Secure है जिसके लिए आपको इन्टरनेट की जरुरत पड़ती है लेकिन क्या हो अगर आपको बिना इन्टरनेट के ही पेमेंट करने का मौका मिले? अपने इस मूल विषय पर केंद्रित इस आर्टिकल में हम आपको Online Payment Without Internet के बारे मे बतायेगे ताकि आप आसानी से बिना इन्टरनेट के ही पेमेंट कर सकें।
साथ ही साथ हम आपको बता दें कि, Online Payment Without Internet के पेमेट करने के लिए आपको अपने आधार कार्ड और बैंक खाते मे एक ही मोबाइल नंबर को लिंक करना होगा ताकि आप आसानी से बिना इन्टरनेट के ही पेमेंट कर सकें और इसका लाभ प्राप्त कर सकें।
Online Payment Without Internet – Overview
Name of the Corporation | NPCI |
Name of the Article | Online Payment Without Internet |
Type of Article | Latest Update |
Mode | Online |
Who Can Do Offline UPI Payment? | All UPI Users |
Detailed Information of UPI Payment Without Internet? | Please Read the Article Completely. |
Step By Step Online Process of Online Payment Without Internet?
हमारे वे सभी यूजर्स एंव युवा जो कि, अपना – अपना UPI Payment बिना किसी इन्टरनेट कनेक्शन के करना चाहते है तो आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –
- Online Payment Without Internet के लिए सबसे पहले आपको अपने बैंक खाते से लिंक मोबाइल नबंर से *99# को डायल करना होगा,
- इसके बाद आपके फोन में कई विकल्प खुल जायेगा,
- अब यहां पर आपको Send Money के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा,
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको अपने Bank Details, Recevier Details आदि को दर्ज करना होगा और प्रोसीड के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा,
- इसके बाद आपको Amount को दर्ज करना होगा और प्रोसीड के ऑप्शन पर क्लिक करन होगा,
- अब यदि आप अपने इस Payment को कोई Remark देना चाहते है तो दे सकते है अन्यथा प्रोसीड के ऑप्शन पर क्लिक करें,
- क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको UPI PIN को दर्ज करना होगा और
- अन्त में, आपको प्रोसीड के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपका UPI Payment हो जायेगा आदि।
- यह सब कुछ तभी वर्क करेगा जब आप Bhim UPI App पर पहले उसे करेंगे
उपरोक्त सभई स्टेप्स की मदद से आप आसानी से बिना किसी इन्टरनेट कनेक्शन की UPI Payment कर पायेगे।
I’m Shweta Bharti, and I’m not just a blogger; I’m a storyteller with an unending love for Bihar. Bihar is not just my home; it’s my muse. I was born and raised in the heart of this culturally rich state, and that’s where my journey as a writer began.My passion is to share the beauty and depth of Bihar through my words. Bihar isn’t just a place; it’s a treasure trove of history, traditions, and untapped potential. Through my blog, BiharLinks.com, I aim to change perceptions and uncover the hidden gems of Bihar.