Online Services

How to Make UPI Payment without Internet: Step-by-Step Guide

Online Payment Without Internet:  निश्चित तौर पर आप भी हर छोटा – मोटा लेन – देन  UPI Payment की मदद से करते होंगे क्योंकि ये Easy, Fast & Secure  है जिसके लिए आपको इन्टरनेट की जरुरत पड़ती है लेकिन क्या हो अगर आपको  बिना इन्टरनेट  के ही पेमेंट  करने  का मौका मिले? अपने इस मूल विषय  पर केंद्रित इस आर्टिकल में हम आपको Online Payment Without Internet  के बारे मे बतायेगे ताकि आप आसानी से  बिना इन्टरनेट  के ही  पेमेंट  कर सकें।

साथ ही साथ हम आपको बता दें कि, Online Payment Without Internet के  पेमेट  करने के लिए आपको अपने आधार कार्ड और बैंक खाते मे एक ही मोबाइल नंबर को लिंक करना होगा ताकि आप आसानी से बिना इन्टरनेट के ही पेमेंट कर सकें और इसका लाभ प्राप्त कर सकें।

Online Payment Without Internet – Overview

Name of the CorporationNPCI
Name of the ArticleOnline Payment Without Internet
Type of ArticleLatest Update
ModeOnline
Who Can Do Offline UPI Payment?All UPI Users 
Detailed Information of UPI Payment Without Internet?Please Read the Article Completely.

Step By Step Online Process of Online Payment Without Internet?

हमारे वे सभी  यूजर्स  एंव युवा जो कि, अपना – अपना UPI Payment बिना किसी  इन्टरनेट कनेक्शन के करना चाहते है तो आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • Online Payment Without Internet के लिए सबसे पहले आपको अपने बैंक खाते  से  लिंक  मोबाइल नबंर से *99#  को डायल करना होगा,
  • इसके बाद आपके फोन में कई विकल्प खुल जायेगा,
  • अब यहां पर आपको  Send Money  के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको अपने Bank Details, Recevier Details  आदि को दर्ज करना होगा और  प्रोसीड  के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा,
  • इसके बाद आपको  Amount  को दर्ज करना होगा और  प्रोसीड  के ऑप्शन पर क्लिक करन होगा,
  • अब यदि आप अपने इस  Payment  को कोई Remark  देना चाहते है तो दे सकते है अन्यथा  प्रोसीड  के ऑप्शन पर क्लिक करें,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको  UPI PIN  को दर्ज करना होगा  और
  • अन्त में, आपको  प्रोसीड  के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपका  UPI Payment  हो जायेगा आदि।
  • यह सब कुछ तभी वर्क करेगा जब आप Bhim UPI App पर पहले उसे करेंगे

उपरोक्त सभई स्टेप्स की मदद से आप आसानी से बिना किसी  इन्टरनेट कनेक्शन  की  UPI Payment  कर पायेगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button